10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक की थाली का नहीं करें उपयोग

स्वच्छता अभियान को लेकर सीआरपीएफ 215 बटालियन की आेर से हुई कार्यशाला सोनो : सीआरपीएफ 215 बटालियन द्वारा शनिवार को बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में उपस्थित बड़ी संख्या में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों व मंदिर न्यास समिति के सदस्यों को संबोधित करते […]

स्वच्छता अभियान को लेकर सीआरपीएफ 215 बटालियन की आेर से हुई कार्यशाला

सोनो : सीआरपीएफ 215 बटालियन द्वारा शनिवार को बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में उपस्थित बड़ी संख्या में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों व मंदिर न्यास समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ कमांडेंट अम्ब्रेश कुमार ने कहा कि पीएम के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. स्वच्छता को लेकर हमें पूर्ण रूपेण जागरूक होने की जरूरत है. खासकर अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सबों को लेना चाहिए. बाबा झुमराज मंदिर के आसपास गंदगी न हो इसके लिए उन्होंने जागरूकता अभियान पर बल दिया.
उन्होंने अपील किया कि बाबा झुमराज मंदिर में प्रसाद खाने हेतु थर्मोकोल या प्लास्टिक की थाली का इस्तेमाल नही करें. उन्होंने पत्ते से बने पत्तल के उपयोग का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि पत्तल के उपयोग के उपरांत उसे जानवर खा जाते है या फिर पत्तल सड़कर खाद बन जाता है लेकिन प्लास्टिक या थर्मोकोल की थाली न तो सड़ पाता है और न ही उसे जानवर खाते है लिहाजा वह न सिर्फ गंदगी का कारण बनता है बल्कि पर्यावरण के लिए भी खतरनाक साबित होता है. कमांडेंट ने कहा कि प्रसाद खाने वाले लोगो से समिति के सदस्य यह अनुरोध करें कि जूठे अवशेष व पत्तल सीआरपीएफ द्वारा जगह जगह बनाये गए गड्ढे में ही फेंके. इससे परिसर साफ रहेगा. कमांडेंट ने मौके पर लोगों को पत्तल के इस्तेमाल व क्षेत्र को साफ सुथरा रखने को लेकर शपथ भी दिलाया. उन्होंने कहा कि परिसर में डस्टबिन लगवाने को लेकर भी वे प्रयास करेंगे. उन्होंने आम लोगो से सड़क किनारे कूड़े कचरे नहीं फेकने का आग्रह किया. मौके पर उपस्थित कंपनी के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रवीण कुमार सुमन ने लोगों को बताया कि स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य से है. गंदगी में विभिन्न प्रकार के जीवाणु पनपनते है जो हमे बीमार कर सकते है. मौके पर सीआरपीएफ 215 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी हरविंदर सिंह व मयंक तिवारी, डिप्टी कमांडेंट सुब्रतो नायक, सहायक कमांडेंट मोनिका साल्वे, बटिया कैंप के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार, चकाई कैंप के सहायक कमांडेंट ब्रजेश कुमार, झाझा कैंप के सहायक कमांडेंट एन सुरेश के अलावे पूर्व जिला पार्षद पोषण यादव, मंदिर न्यास परिषद के सचिव मोहन यादव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्णवाल, गंदर पंचायत के मुखिया पति शंकर रविदास, युवा लोजपा प्रदेश सचिव दिलीप पासवान, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य मुकेश कुमार, यमुना यादव, अयोध्या यादव, नरेश यादव, नंदलाल मंडल, रविंद्र मंडल, भीम यादव, पूरण राणा, गुलटन पासवान, राज कुमार यादव, महेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें