झाझा : रविवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर झाझा पुलिस पूरी तरह चौकस है. इसके लिए संसारपुर, झाझा पेट्रोल पंप व भीठारा स्थित राजा होटल पर स्टेटिक पुलिस रहेगी. जबकि एक पुलिस पार्टी राजा होटल से पेट्रोल पंप व दूसरी पुलिस पार्टी पेट्रोल पंप से संसारपुर तक लगातार गश्ती करती रहेगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि कांवरियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए पुलिस तत्पर रहेगी.
मुख्यतः जाम की स्थिति पैदा होने या किसी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उक्त व्यवस्था किया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र की मोनेटरिंग करने के लिए दंडाधिकारी को भी लगाया गया है. आपात स्थिति में कांवरियों की चिकित्सा के लिए प्रखंड कार्यालय के पास व दादपुर चौक के पास स्टेटिक चिकित्सा व्यवस्था की गई है. जिसमें एक चिकित्सक व दो एएनएम रहेगी. चिकित्सा के बाबत चिकित्सा प्रभारी डा. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों जगह शिफ्ट वाइज 24 घंटा सेवा उपलब्ध रहेगा. झाझा स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था किया गया है. प्रत्येक ट्रेन पर सफर करने वाले कावरियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस मुस्तेद रहेगी.