बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्यभर में विगत कुछ दिनों से लू की स्थिति उत्पन्न होने से सोमवार शाम तक नौ लोगों की मौत हुई है, जिसमें भोजपुर जिले में पांच, जहानाबाद एक, अरवल में तीन लोगों की मौत हुई है. इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है और मृतक के निकटतम परिजनों को अनुग्रह अनुदान के तहत भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. विभाग के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा इसके संदर्भ में दैनिक एवं सप्ताहिक पूर्वानुमान व इससे बचने के संबंध में जारी दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर तुरंत सभी जिलों को सूचित किया जा रहा है. आवश्यक त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
राज्य में चल रही भीषण गर्मी के कारण अस्पतालों की व्यवस्था में और सुधार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक राज्य भर में विभिन्न स्तर के अस्पतालों में दो हजार बेड लू की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए तैयार कर लिया है. इसके अलावा हर जिला अस्पताल में लू के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए वातानुकूलित दो कमरा तैयार करने का निर्देश दिया गया है. लू की लहर के कारण राज्य के जिला और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पिछले तीन-चार दिनों में करीब चार सौ से अधिक लोगों को भर्ती कराना पड़ा. हालांकि इसमें से अधिसंख्य लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.
पिछले 24 घंटे में पीएमसीएच में लू से एक मरीज की मौत हो गयी. डॉक्टरों ने लू से मौत की पुष्टि की है. मृत मरीज पटना जिले का रहने वाला था. तीन दिनों से पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा था. हालत गंभीर होने के बाद उसे आइसीयू में रखा गया था. इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उसे 106 डिग्री बुखार के साथ उल्टी, दस्त व सांस लेने की तकलीफ थी. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि 24 घंटे में आठ नये मरीजों को भर्ती किया गया है, जबकि तीन मरीजों डिस्चार्ज किया गया. उन्होंने कहा कि लू के लिए टाटा वार्ड में अलग से 20 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया गया है, वर्तमान में यहां 10 मरीज भर्ती हैं.
Also Read: Bihar Monsoon: 30 वर्षों में औसतन 162.2 एमएम बारिश हुई जून में, इस साल अब तक 81 फीसदी कम हुई वर्षा