पटना. महानगरों के तर्ज पर पटना में भी जल्द ही हैप्पी स्ट्रीट बनने का सपना साकार होगा. नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश पर पटना नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस सुविधा निर्माण के लिए जल्द ही सारी औपचारिकताएं पूरा हो जायेंगी.
गांधी मैदान के पास मौर्या होटल से लेकर डीएम आवास स्थित चिल्ड्रेन पार्क तक बनने वाले लगभग 325 मीटर लंबे हैप्पी स्ट्रीट के लिए निविदा जारी कर दी गयी है. जारी निविदा के अनुसार 27 मई तक निविदा के कागजात जमा करने की अंतिम तिथि रखी गयी है.
वहीं, इसके लिए प्री बिड मिटिंग भी 15 मई को बिस्कोमान टावर स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में होगी. हैप्पी स्ट्रीट बनाने के लिए लगभग सात करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस तरह का कंसेप्ट पटना ही नहीं पूरे राज्य में पहली बार शुरू किया जा रहा है.
इस हैप्पी स्ट्रीट में कई तहत की सुविधाएं आम लोगों को मुहैया करायी जायेंगी. इसमें बिस्कोमान भवन पर डाइनेमिक फेसाड लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी. दो जगहों पर बड़े आकार में एलइडी स्क्रीन की सुविधा दी जायेगी.
गांधी मैदान के बाउंड्री वाल को दोबारा सुंदर तरीके से बनाया जायेगा. जेपी गोलंबर पर लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. बूम बैरियर लगाया जायेगा. पूरे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. सुबह या शाम को कुछ समय के लिए इसे रास्ते को गाड़ियों के लिए बंद कर दिया जायेगा.
इस दौरान वहां आम लोग परिवार सहित मनोरंजन के लिए जायेंगे. बच्चों व आम लोगों के लिए साइकिलिंग, स्केटिंग, फूड कोर्ट से लेकर मनोरंजन के अन्य साधन वहां रहेंगे.
Posted by Ashish Jha