hajipur news. पटना में हत्या के बाद राघोपुर के प्रॉपर्टी डीलर की सबलपुर में हुआ अंतिम संस्कार

पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में राघोपुर प्रखंड की मलिकपुर पंचायत के मीरमपुर गांव निवासी पूर्व राजद नेता प्रापर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ आल्हा राय की हत्या कर दी गयी थी

By Abhishek shaswat | September 11, 2025 6:43 PM

राघोपुर. पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में राघोपुर प्रखंड की मलिकपुर पंचायत के मीरमपुर गांव निवासी पूर्व राजद नेता प्रापर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ आल्हा राय की हत्या के बाद गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर टर्मिनल के सामने मुन्ना चक गली नम्बर 17 में गत रात्रि गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी थी. हत्या की खबर मिलते ही उसके पैतृक गांव मीरमपुर में शोक की लहर दौड़ गयी.

गुरुवार की सुबह पटना जिले के सबलपुर स्थित घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. उनके चाहने वाले उसके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधय. सबलपुर घाट पर हुए अंतिम संस्कार में पटना, सबलपुर सहित राघोपुर प्रखंड के सैकड़ों लोग शामिल हुए. वह पिछले कई सालों से सामाजिक कार्य कर रहे थे. उन्होंने कई मंदिरों के निर्माण में सहयोग किया था.

राघोपुर से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने की थी तैयारी

राघोपुर थाना क्षेत्र की मलिकपुर पंचायत के मीरमपुर गांव निवासी राज कुमार राय उर्फ आला राय छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था. उसे पांच बेटियां व दो बेटे हैं. वह मलिकपुर पंचायत से 2006 व 2011 में मुखिया का चुनाव लड़ चुका है. इसके बलावा 39 जिला परिषद क्षेत्र से भी 2016 व 2021 चुनाव लड़ा था. वह राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष भी रह चुका था. कुछ महीने पहले राजद से नाता तोड़ वह राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. पिछले कई बरसों से जमीन व मकान खरीद-बिक्री के व्यवसाय के जुड़ा था. पटना के राजेंद्र नगर के मुन्ना चक व सबलपुर में उसका घर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है