hajipur news. अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

गोवा में स्टील प्लांट में मजदूरीकरता था मृतक, भतीजी की शादी में आया था घर

By Abhishek shaswat | December 10, 2025 7:35 PM

हाजीपुर. हाजीपुर–महुआ मुख्य मार्ग पर रानी पोखर के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे एक एंबुलेंस चालक उपचार के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के करिओ गांव निवासी शिवलाल राम के 42 वर्षीय पुत्र जितेश राम के रूप में हुई. इस संबंध में मृतक के भाई अखिलेश राम ने बताया कि जितेश गोवा स्थित एक स्टील प्लांट में मजदूरी करता था. बीस दिन पहले वह अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने घर आया था. शादी के बाद वापस गोवा जाने के लिए वह मंगलवार को टिकट कटाने बाइक से हाजीपुर निकला था. देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार की सुबह खोजबीन के दौरान परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें दुर्घटना में जितेश की मौत की सूचना मिली. शव देखते ही परिजन बदहवाश होकर रोने लगे और मृतक के घर पर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी स्थिति दयनीय थी. नगर थाने की पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भाई अखिलेश ने बताया कि जितेश ही पूरे परिवार का एकमात्र सहारा था. उसके निधन के बाद अब परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है