hajipur news. टीएलएम मेले में प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा

टीएलएम मेले में प्रथम स्थान मध्य विद्यालय महनार बालक, द्वितीय स्थान मध्य विद्यालय देशराजपुर और तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय उर्दू को प्राप्त हुआ

By KAIF AHMED | December 10, 2025 7:01 PM

महनार. सीआरसी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में टीएलएम मेला मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रांगण में आयोजित किया गया. मेले का उद्घाटन बीईओ अहिल्या कुमारी, संचालक मुकेश कुमार सिंह एवं समन्वयक कृष्ण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. समन्वयक सह एचएम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा की. मेले में सौर ऊर्जा वाहन, गणित से जुड़े प्रोजेक्ट, बढ़ते एवं घटते क्रम से संबंधित चित्र सहित अन्य शिक्षण-सामग्री शिक्षकों द्वारा विस्तार से प्रस्तुत की गई. टीएलएम मेले में प्रथम स्थान मध्य विद्यालय महनार बालक, द्वितीय स्थान मध्य विद्यालय देशराजपुर और तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय उर्दू को प्राप्त हुआ.

खेल-खेल में बेहतर सीखता है बच्चा

बीईओ ने मेले में प्रदर्शित सभी प्रोजेक्ट्स का बारीकी से निरीक्षण किया और कहा कि यदि शिक्षक इच्छा शक्ति के साथ कार्य करें, तो कोई भी कार्य कठिन नहीं होता. उन्होंने यह भी कहा कि खेल-खेल में बच्चा बेहतर सीखता है. इस अवसर पर मध्य विद्यालय महनार बालक की अंजुम प्रवीण, देशराजपुर मध्य विद्यालय के राजेश प्रसाद सिंह एवं सागर कुमार, प्राथमिक विद्यालय इशाहकपुर बालिका के संजीत कुमार, फतेहपुर दक्षिणी की लक्ष्मी कुमारी, फतेहपुर कमाली की चंचला कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है