hajipur news. बुलडोजर एक्शन के खिलाफ भाकपा माले ने दिया धरना
वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
हाजीपुर. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन के बुलडोजर एक्शन के विरोध में भाकपा माले, जिला कमेटी के बैनर तले मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर के गांधी चौक पर धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता माले जिला सचिव योगेंद्र राय ने की. कार्यकारी सचिव गोपाल पासवान ने संचालन किया. धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि जब तक फुटपाथ दुकानदारों को वेंडर्स जोन नहीं दिया जाता, तब तक उन पर बुलडोजर चलाने पर रोक लगाई जाए.
ठंड
के मौसम में किया जा रहा खुले आसामान में रहने को विवश
नेताओं ने कहा कि जिन भूमिहीनों को पर्चा दिया गया है, उन्हें इस ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर किया जा रहा है. बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उनके घरों को उजाड़ा जा रहा है. राघोपुर प्रखंड के तेरसिया गांव में पूर्व से पर्चाधारियों को आज तक जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया गया, जबकि उस भूमि पर दबंगों का कब्जा है. राज्य में गरीबों और दलितों के साथ जुल्म-अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अपराधियों को शासन-प्रशासन का संरक्षण मिल रहा है.
उपलब्ध करायी जाये पांच डिसमिल जमीन
नेताओं ने कहा कि सरकार अपने पूर्व के वादे के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीनों को पांच डिसमिल तथा शहरी क्षेत्र में तीन डिसमिल जमीन का पर्चा और पक्का मकान उपलब्ध कराए. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था होने तक बुलडोजर चलाना बंद किया जाए. सभा में माले नेता एवं ऐक्टू के राज्य सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामबाबू भगत, माले सदर प्रखंड सचिव रामनिवास प्रसाद यादव, टाउन सचिव मजेंद्र साह, गिरिजा कुमारी, सुमन कुमार, भिखारी सिंह, पवन सिंह, हरेंद्र राम, शिवकालो देवी, **रामबाबू पासवान आदि ने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
