hajipur news. पेड़ से टकराया बाइक सवार युवक, मौत
मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी राजन कुमार के 21 वर्षीय पुत्र वैभव राज के रूप में हुई
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बखरी गांव के समीप बुधवार की सुबह एक बाइक सवार युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत जुट गए और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी राजन कुमार के 21 वर्षीय पुत्र वैभव राज के रूप में हुई. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार वैभव राज सुबह अपने परिजनों को पटना से पहुंचाने गया था. इसके बाद वह बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान महुआ–हाजीपुर मार्ग पर लक्ष्मीपुर बखरी गांव के समीप साइड लेने के दौरान एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा चकमा दिए जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर जुट गए और घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक के परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में युवक का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
