hajipur news. हाजीपुर जंक्शन पर कचरे ढेर में लगी आग, मची अफरा-तफरी
आग लगने की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी
हाजीपुर. हाजीपुर जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत पावर हाउस कार्यालय के समीप बुधवार को कचरे के ढेर में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें उठते देख अफरा-तफरी मच गई. आसपास के दुकानदार आग बुझाने में जुट गए, लेकिन जब तक लोग पहुंचते, आग की लपटें और भीषण हो चुकी थीं.
आग लगने की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम रवाना हुई, लेकिन रामाशीष चौक से स्टेशन तक जाम लगने के कारण गाड़ी पहुंचने में थोड़ा समय लग गया. इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी तथा स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे. कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.सिगरेट से आग लगने की आशंका
फायर ब्रिगेड के प्रधान अग्निक रवि कुमार, अग्निक चालक संतोष कुमार मंडल, अग्निक प्रकाश कुमार, अभय रंजन और सिमरन कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए आग की भीषण लपटों पर जल्द ही पूरी तरह काबू पा लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने का कारण संभवतः किसी यात्री द्वारा सिगरेट फेंक देना या किसी अन्य कारण से कचरे में आग लग जाना हो सकता है. कचरे का ढेर अधिक होने के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया था.आरपीएफ प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत पावर हाउस के समीप कचरे के ढेर में किसी कारण से आग लग गई थी. त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड, रेलवे सुरक्षा बल कर्मी, रेल कर्मचारी तथा स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि किसी प्रकार की जान-माल की क्षति या रेल राजस्व की हानि नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
