hajipur news. घर से 313 लीटर विदेशी शराब बरामद, आरोपी फरार

बेलसर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के चकमुन्नी गांव में छापेमारी की

By SHEKHAR SHUKLA | December 10, 2025 6:40 PM

पटेढ़ी बेलसर. बेलसर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के चकमुन्नी गांव में छापेमारी कर एक घर से 313 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में लालबाबू नामक युवक शराब की खरीद-बिक्री करता है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई आरपी यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. पुलिस की आने की सूचना मिलते ही आरोपी घर छोड़कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी के दौरान एक कमरे से 35 कार्टून में रखे विभिन्न ब्रांडों की करीब 313 लीटर विदेशी शराब बरामद की, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. मामले में एसआई आरपी यादव के बयान पर आरोपी लालबाबू के विरुद्ध बेलसर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है