hajipur news. चालक सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में दो निष्कासित

1458 अभ्यर्थी अनुपस्थित, डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, केंद्रों पर तैनात थे पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट

By KAIF AHMED | December 10, 2025 7:12 PM

हाजीपुर. जिले में बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 बुधवार को शांतिपूर्ण और कदाचार-मुक्त माहौल में संपन्न हुई. केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) के तहत आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर हुई. परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है, जबकि 6291 अभ्यर्थियों में से 1458 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

परीक्षा को लेकर डीएम वर्षा सिंह वरीय पदाधिकारियों के साथ स्वयं दिनभर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करती रही. उन्होंने मध्य विद्यालय चंद्रालय, राजकीयकृत मध्य विद्यालय अस्तीपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय मीनापुर राई समेत कई परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह कदाचार रहित तरीके से संपन्न होनी चाहिए. किसी भी प्रकार की अनियमितता, संदिग्ध गतिविधि या धोखाधड़ी की सूचना मिलने पर कठोरतम कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.

हाजीपुर में बनाये गये थे 17 परीक्षा केंद्र

केंद्र पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, जिससे अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो. हाजीपुर में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में कुल 6291 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन केवल 4833 अभ्यर्थी उपस्थित होकर लिखित परीक्षा में शामिल हुए. इस दौरान 1458 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि कदाचार के मामले में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई. परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त आयोजित करने के लिए पर्याप्त संख्या में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और उड़नदस्ता दल की टीम गठित की गई थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. अभ्यर्थियों की बॉडी फ्रिस्किंग की गई. परीक्षा के सफल संचालन हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया, जहां पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. निरीक्षण के दौरान जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है