महुआ में 51 जीविका समूहों के बीच 3.50 करोड़ के ऋण का वितरण
बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर अंचल के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया
महुआ. महुआ में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर स्वयं सहायता समूहों हेतु वृहत ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर अंचल के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 51 जीविका समूहों के बीच तीन करोड़ 50 लाख की ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार को महुआ में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए बैक के आंचलिक प्रबंधक शैलेंद्र प्रसाद ने जीविका समूहों की भूमिका, वित्त पोषण एवं सरकारी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में सहयोग पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि मलई दास उप महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, फील्ड महाप्रबंधक कार्यालय पटना ने कहा कि जीविका समूहों के माध्यम से जहां महिलायें आत्मनिर्भर हो रही हैं, वहीं वह स्वरोजगार से जुड़ कर अपने परिवार का आगे बढाने का कार्य कर रही हैं. वितरण शिविर में महुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरव बरनवाल, जिला परियोजना प्रबंधक बंदना कुमारी, आंचलिक कार्यालय के अधिकारी राजवर्धन, कुन्दन कुमार, मृदु कुमार, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक महुआ निशांत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. शिविर में वैंक द्वारा 51 जीविका समूहों के बीच 3 करोड़ 50 लाख की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
