hajipur news. बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

जारंग पंचायत के जगदीशपुर गांव में शनिवार को बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया

By Abhishek shaswat | July 12, 2025 5:56 PM

पटेढी बेलसर. जारंग पंचायत के जगदीशपुर गांव में अजय कुमार उर्फ पप्पू चौधरी के आवास पर शनिवार को बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष अजित प्रसाद ने व संचालन अजय कुमार उर्फ पप्पू चौधरी ने किया. कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने व चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजय कुशवाहा, शक्ति केंद्र प्रभारी रविंद्र सिंह, जिला महामंत्री अजीत पांडे, जिला उपाध्यक्ष प्रतिभा देवी, पूर्व जिला क्रीड़ा संयोजक रत्नेश कुमार टिंकू, विधानसभा संयोजक महेश शाह, मंडल महामंत्री शंभू दास, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंदन मिश्रा, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कुमार सहित पंचायत के सभी बूथ अध्यक्ष एवं भाजपा परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है