29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ में सड़क हादसे में युवक की मौत से हंगामा

महुआ थाना क्षेत्र के नीझमा गांव के समीप गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक 40 वर्षीय संजय कुमार उर्फ निराला गोपालपुर निवासी सोहन दास का पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के नीझमा गांव के समीप गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक 40 वर्षीय संजय कुमार उर्फ निराला गोपालपुर निवासी सोहन दास का पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महुआ-ताजपुर मार्ग को छतवारा गांव के समीप जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे संजय कुमार उर्फ निराला टहलने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान नीझमा गांव के समीप अज्ञात वाहन चालक ने उसे धक्का मार दिया. इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गयी. सड़क हादसे में युवक की मौत की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर कुमारी रीना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लोग आक्रोशित हो गये और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग को लेकर छतवारा बाइपास के समीप सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान महुआ-ताजपुर मार्ग पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बाद में पहुंचे सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, देवी शंकर द्विवेदी ने सभापति नवीनचंद्र भारती, पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर कुमार, वार्ड पार्षद मो वसीम, विजय कुमार रौशन, सौरभ कुमार, पवन राय आदि के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें