Hajipur News : अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कार्रवाई

राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे हैं तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम यथा डाॅ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद कार्यक्रम तथा आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा डीएम ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 13, 2025 11:15 PM

हाजीपुर.

राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे हैं तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम यथा डाॅ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद कार्यक्रम तथा आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा डीएम ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की. डीएम ने संबंधित नोडल पदाधिकारियों को तीनों कार्यक्रमों की सफलता के लिए फील्ड में लगातार सक्रिय रहने का निर्देश दिया. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल के सभी प्रखंडों के अलग-अलग टोला में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की निगरानी करें तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. मालूम हो कि अनुसूचित जाति टोलों में बुधवार और शनिवार को डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान चलाये जा रहे हैं. इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों तक सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सीधे उनके गांव और टोला तक पहुंचना है. डीएम ने राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में नामांकन, आंगनबाड़ी केंद्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, इ-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बासगीत पर्चा आदि समेत कुल 22 योजनाओं से संबंधित सेवा की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की तथा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार के इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सफलता के लिए पूरा प्रयास करें. समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि शौचालय निर्माण, मनरेगा जाॅब कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित शिविर में ज्यादा आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. इन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे त्वरित ढंग से आवेदनों को निष्पादित करें. इन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदन कैंप से पहले ही प्राप्त कर उनका निष्पादन कर लिया जाये.

कैंप में केवल सर्विस डिलीवरी का कार्य पूरा किया जाये. डीएम ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम उपयोगी प्रोग्राम है, जिसमें महिला सशक्तीकरण के लिए चल रही राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है और उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया जा रहा है. इन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संवाद में आ रहे महिलाओं की आकांक्षाओं का दस्तावेजीकरण कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाये. इन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महिला संवाद के लिए उपलब्ध कराये गये लिंक पर लाॅगिन कर अपने विभाग से संबंधित आकांक्षाओं को देखें और उसका त्वरित निष्पादन करें. इन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला संवाद में आ रही हर आकांक्षाओं को ध्यानपूर्वक देखें और उसे सही ढंग से श्रेणीबद्ध करते हुए संबंधित विभागों को भेजें. इन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में भी जाएं और सक्रिय होकर लोगों की समस्याओं को दूर करें. बैठक में एसडीएम सदर और सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है