hajipur news. आपसी विवाद में युवक पर चलायी गोली
चांदपुरा थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकमगोला का मामला, पीड़ित ने दो आरोपितों के खिलाफ दिया आवेदन
देसरी. चांदपुरा थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकमगोला में आपसी विवाद में दो राउंड गोली चली. घटना के बाद चांदपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मौके से पिस्टल का एक खोखा भी बरामद की है. घटना को लेकर चकमगोला निवासी अंकित कुमार सिंह ने कुड़वा निवासी मोहन सिंह के पुत्र शुभम सिंह एवं जहांगीरपुर निवासी अंकित कुमार यादव पर कार्रवाई करने के लिए चांदपुरा थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद कर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि जब वह अपने दरवाजे पर खड़ा था, उसी समय पडोसी रौनक कुमार सड़क किनारे से होकर उसके घर आ रहा था. उसी बीच एक बाइक पर सवार होकर शुभम कुमार, अंकित कुमार यादव एवं एक अज्ञात युवक पहुंच गया. बाइक को रोक कर रौनक कुमार के साथ गाली-गलौज करने लगा. गाली-गलौज करने से जब मना किया तो सभी मिलकर उसके साथ भी विवाद करने लगा. मौके पर अंकित कुमार सिंह के चाचा अरविंद सिंह और रौनक के चाचा राजीव सिंह भी पहुंच गए. सभी ने मामले को शांत कराया. शुभम कुमार सिंह और अंकित कुमार यादव ने देख लेने की धमकी देते हुए चले गये. आरोप है कि कुछ देर के बाद शुभम कुमार सिंह और अंकित कुमार यादव बुलेट से आया. शुभम कुमार सिंह ने अंकित कुमार यादव को कहा कि इसे गोली मार दो, उसी पर अंकित कुमार यादव ने दो राउंड गोली चला दी. गोली चलते ही अंकित कुमार सिंह झुक गया और गोली उसके पास से गुजर गया और वह बाल-बाल बच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
