भागलपुर: जोगसर थाना क्षेत्र के चंडी प्रसाद लेन स्थित श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के गार्ड की निर्मम हत्या गत बुधवार सुबह उसके अपार्टमेंट स्थित कमरे में ही कर दी गयी थी. उक्त मामले में गार्ड पुरुषोत्तम के साथ उस रात रुके दोस्त साजन की भी गला रेत दिया गया था, लेकिन वह बच गया. उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह तक साजन की हालत में सुधार आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे इंडोर में ले जाने की प्रक्रिया कर ही रहे थे कि शनिवार दोपहर अचानक उसकी तबीयत फिर बिगड़ गयी. उसे वापस आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया.
साजन का बयान लेने मायागंज अस्पताल पहुंचे एसएसपी बाबू राम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सिटी शुभम आर्य को भी साजन की हालत देख कर वापस लौटना पड़ गया. पुलिस अधिकारियों ने डाक्टरों से अपील की है कि साजन की स्थिति सामान्य होने तक उसे आइसीयू वार्ड में ही रखा जाये. शुक्रवार को सूचना आयी थी कि साजन की हालत में काफी सुधार है और शुक्रवार को उसने जूस और पानी पिया था. उसकी ठीक हो रही स्थिति को देखते हुए उसे इंडोर में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था. शनिवार को पुरुषोत्तम के परिजन जोगसर थाना पहुंचे. जहां वह लोग केस की स्थिति की जानकारी लेने थाना भवन के बाहर घंटों बैठे रह गये. वह लोग अपने बेटे के हत्या मामले में जानकारी लेने के लिए पहुंचे थे.
पुरुषोत्तम की मां ने बताया कि बड़ा बाबू उन्हें थोड़ी देर में आकर कांड की जानकारी देने की बात कही. करीब चार घंटे तक थानाध्यक्ष नहीं लौटे. मृतक की मां और पिता लगातार अपने इकलौते बेटे को खोने की बात कह रो रहे थे. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने उन्हें अपार्टमेंट के लोगों से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया था, लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया.