गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले के सुअरही पुल के पास कटेया-पकहां मुख्य मार्ग पर शादी समारोह से वापस लौट रहा पिकअप पलट गया. पिकअप पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, पिकअप सवार नौ युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया, जिसमें एक की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां से भी बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
घटनास्थल पर मची चीख-पुकार
हादसे मरे युवक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजीमी निवासी मदन मांझी का 20 वर्षीय पुत्र पप्पू मांझी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मीरगंज में सांईं फ्लावर्स के नाम से रोड लाइट का एक ग्रुप चलता है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को इस ग्रुप के मालिक पंकज पटेल की शादी थी. शादी समारोह में उनकी रोड लाइट उत्तर प्रदेश के बनकटा बाजार गयी थी. शादी समारोह में काम खत्म होने के बाद पिकअप पर रोड लाइट लेकर मजदूर गुरुवार की देर रात वापस मीरगंज लौट रहे थे. इस दौरान सुअरही पुल के पास कटेया- पकहां मुख्य पथ पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे पिकअप पर सवार पप्पू मांझी की मौत हो गयी.
स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा
इधर, गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्थित महम्मदपुर मोड़ के समीप एनएच-27 पर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इससे दोनों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सिधवलिया थाने के बली छापर गांव के सुदामा राम के पुत्र मिश्री राम व उचकागांव प्रखंड मीरगंज थाना वार्ड एक पश्चिम के निवासी सरफुद्दीन अंसारी के पुत्र फसद अंसारी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मिस्त्री राम और फसद अंसारी दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर चंपारण के पुरैना से घर लौट रहे थे. इसी दौरान महम्मदपुर मोड़ के समीप पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो ने बाइक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार मिश्री राम और फसद अंसारी की मौत हो गयी.