गोपालगंज. गुरुवार को सुबह से ही आसमान में सूरज निकल आया था. 10 बजते ही सूरज की किरणें तन झुलसाने लगीं. सूर्यदेव दहकने लगे. पारा 41.2 डिग्री को पार कर गया. धूप को पछुआ हवा का साथ मिला और लू चलने लगी. लू की चपेट में आने के कारण एक दर्जन लोग बीमार होकर सदर अस्पताल पहुंच गये. अधिकतर को बुखार, तेज बदन दर्द, उल्टी की शिकायत थी. सूर्यदेव के दहकने के कारण दिन के 12 बजे से शाम चार बजे तक शहर में भी सन्नाटा पसर जा रहा. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल पा रहे थे. शाम पांच बजे से देर शाम तक बाजार में चहल-पहल रही. शादी-विवाह के कारण बाजारों में भीड़ दिखी. अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक था. वहीं रात का पारा सामान्य से चार डिग्री अधिक 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में 32.2 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं भी चलीं. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि शुक्रवार से 48 घंटा तक सीजन का सबसे अधिक तापमान 43 डिग्री को पार कर सकता है, जबकि रात का पारा 30 पर भी जा सकता है. हवा 35 से 37 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है. तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी जैसा मौसम बना रह सकता है. मौसम का मिजाज अभी राहत देने के मूड में नहीं है. गोपालगंज का एक्यूआइ 90 पर रहा. जो पिछले चार महीने में सबसे कम रहा. इससे थोड़ी बहुत राहत मिली.
41 डिग्री के पार हुआ जिले का पारा
गुरुवार को सुबह से ही आसमान में सूरज निकल आया था. 10 बजते ही सूरज की किरणें तन झुलसाने लगीं. सूर्यदेव दहकने लगे. पारा 41.2 डिग्री को पार कर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement