13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में मरीजों की जान से हो रहा है खिलवाड़, अवैध अल्ट्रासाउंड की जांच में हर दूसरे मरीज में मिली पथरी

सावधान! अगर आप भी अल्ट्रासाउंड की जांच करा रहें हैं, तो सतर्क हो जाइए. यहां अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. पॉजिटिव रिपोर्ट को भी निगेटिव दिखाकर सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है.

गोपालगंज. सावधान! अगर आप भी अल्ट्रासाउंड की जांच करा रहें हैं, तो सतर्क हो जाइए. यहां अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. पॉजिटिव रिपोर्ट को भी निगेटिव दिखाकर सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. सदर अस्पताल के सामने चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों से ऐसी कई रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें नॉर्मल मरीज को भी अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में स्टोन दिखाया गया है. ऐसे में मरीज गलत रिपोर्ट मिलने से परेशान हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अल्ट्रासाउंड के कर्मी ने बताया कि डॉक्टर ऐसे केंद्रों पर कमीशन के लालच में जांच के लिए भेजते हैं. कुछ मरीजों की रिपोर्ट में स्टोन दिखाकर एक से दो माह तक दवा चलाते हैं, फिर उसी अल्ट्रासाउंड में जांच कराकर रिपोर्ट सामान्य दिखा देते हैं. खुलासा तब हुआ, जब मरीज ने रेडियोलॉजिस्ट के पास जाकर अल्ट्रासाउंड की जांच करायी. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की मानें, तो हर रोज ऐसी शिकायतें सदर अस्पताल में पहुंच रही हैं. स्वास्थ्य प्रबंधक जान मोहम्मद ने बताया कि आधा दर्जन मरीजों ने इस तरह की शिकायत की है, जिनसे लिखित शिकायत सिविल सर्जन द्वारा कार्रवाई के लिए मांगी गयी है. बता दें कि तत्कालीन डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी कर सील किया गया था. कार्रवाई के कुछ महीने बीतने के बाद ही फिर से अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र खुल गये और मरीजों की जान से खिलवाड़ का खेल शुरू हो गया है. केस-1 : 65 वर्षीय अब्दुल करीम को पेट में दर्द हुआ और सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गये. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड खराब होने की वजह से हॉस्पिटल के सामने 14 अप्रैल को रवि अल्ट्रासाउंड में चले गये, जहां रिपोर्ट में पथरी (स्टोन) आया. उसी दिन सदर अस्पताल में सीटी स्कैन कराया, जिसमें रिपोर्ट नॉर्मल आया. केस-2 : 16 साल की साजिया खातून है. 30 अप्रैल को पेट में दर्द और ओपीडी में डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंची. ओपीडी में अल्ट्रासाउंड बंद होने पर अस्पताल के सामने रवि अलट्रासाउंड में पहुंची, जहां जांच रिपोर्ट में पथरी आया. जिले से बाहर जाकर अल्ट्रासाउंड की जांच करायी तो रिपोर्ट नॉर्मल मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें