Gopalganj News : पिता का हो रहा था श्राद्ध कर्म, बेटी बनी जिला टॉपर
Gopalganj News : बैकुंठपुर. प्रखंड के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनौरा बंधौली विद्यालय की छात्रा जूली कुमारी 464 अंक के साथ साइंस संकाय की जिला टॉपर बनी है.
बैकुंठपुर. प्रखंड के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनौरा बंधौली विद्यालय की छात्रा जूली कुमारी 464 अंक के साथ साइंस संकाय की जिला टॉपर बनी है. मंगलवार को एक ओर जूली के पिता का श्राद्धकर्म हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ उसके जिला टॉपर होने की सूचना मिली.
जूली और उसकी मां की आंखों में छलके आंसू
टाॅपर बनने की सूचना पर जूली तथा उसकी मां कविता देवी की आंखों से आंसू छलक आये. सफलता की इस घड़ी में जूली को उसके पिता के नहीं होने का मलाल था. बता दें कि होली के दिन हीं अचानक हार्ट अटैक से जूली के पिता मुन्नी लाल महतो की मृत्यु हो गयी थी. मंगलवार को उसके पिता का एक तरफ श्राद्ध कर्म हो रहा है, उधर गांव से लेकर इलाके भर में छात्रा की सफलता की चर्चा हो रही है. छात्रा के पिता पटना में कंस्ट्रक्शन का काम करते हुए उसे पढ़ा रहे थे और आज उनके श्राद्ध के दिन बेटी को टॉपर होने का तोहफा मिला है.
कक्षा में कभी अनुपस्थित नहीं रहती थी जूली
जूली के विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर हिफजूर रहमान ने बताया कि जूली एक दिन भी अपनी कक्षा में अनुपस्थित नहीं होती थी. वह कोचिंग क्लास के बाद स्कूल में भी पूरा समय रहकर पढ़ाई करती थी. मेहनती और मेधावी छात्रा होने से विद्यालय के तमाम शिक्षकों की प्रियपात्र थी. उसकी सफलता पर सहपाठियों में भी हर्ष का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
