श्रीपुर में वृद्ध महिला लापता, पुत्र ने पुलिस से मांगा सहयोग

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र से एक वृद्ध महिला के लापता हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 27, 2025 7:50 PM

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र से एक वृद्ध महिला के लापता हो गयी. गिदहा कॉलोनी निवासी विमला देवी (उम्र करीब 56 वर्ष) तीन नवंबर को घर से श्रीपुर बाजार जाने के लिए निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटीं. काफी समय तक इंतजार करने के बाद, परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है. विमला देवी के अचानक लापता होने से परिजन गहरे सदमे में हैं. इस बीच, विदेश से घर लौटे महिला के पुत्र चंचल कुमार ने भी अपनी मां की तलाश में पूरी कोशिश की. उन्होंने पड़ोसी गांवों, जान-पहचान वालों और संभावित स्थानों पर जाकर पूछताछ की, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद महिला का कोई पता नहीं चल सका. अब पुलिस से सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है