विदेश भेजने के नाम पर 3.5 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

कटेया. थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर 3.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By SHARWAN KUMAR | December 27, 2025 7:40 PM

कटेया. थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर 3.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित जितेंद्र यादव ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बगल के गांव बाबु जमुनहा निवासी रंजीत यादव सात अगस्त को उनके घर आया और अजरबैजान में वेल्डर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया. आरोपित ने 80 हजार रुपये मासिक वेतन का प्रलोभन देकर 3.5 लाख रुपये की मांग की. परिवार व दोस्तों की मदद से राशि दी गयी. आरोपित ने टूरिस्ट वीजा पर कजाकिस्तान भेज दिया, जहां 10 दिन रुकने के बाद किरगिस्तान का वीजा भेजा गया. वहां कंपनी द्वारा बंधक बनाकर एक माह तक काम कराया गया और भोजन तक नहीं दिया गया. 28 नवंबर को पीड़ित किसी तरह घर लौटा. आरोपित ने न तो दोबारा भेजा और न ही रुपये लौटाये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है