युवती के अपहरण का मामला दर्ज, गोपालगंज पुलिस जांच में जुटी
गोपालगंज. शादी की नीयत से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. पीड़िता गोपालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और पिछले एक वर्ष से गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में किराये के मकान में रहकर कोचिंग की तैयारी कर रही थी.
गोपालगंज. शादी की नीयत से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. पीड़िता गोपालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और पिछले एक वर्ष से गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में किराये के मकान में रहकर कोचिंग की तैयारी कर रही थी. जानकारी के अनुसार बीते 22 दिसंबर की सुबह करीब 5:30 बजे युवती किसी काम से घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी. परिजनों ने जब उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ गयी. अगले दिन पीड़िता की मां ने नगर थाना में आवेदन देकर बीच बेरवा निवासी उपेंद्र कुमार पर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच की और प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. नगर थाना पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
