नगर थाना क्षेत्र में पिता व पुत्र पर हमला, दोनों घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ से घर लौट रहे पिता व पुत्र पर बीच रास्ते में घेरकर मारपीट किये जाने के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ से घर लौट रहे पिता व पुत्र पर बीच रास्ते में घेरकर मारपीट किये जाने के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मारपीट में घायल पिता व पुत्र जादोपुर थाने के रजोखर गांव के निवासी लगन ठाकुर और उनके पुत्र शैलेंद्र ठाकुर बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार शैलेंद्र ठाकुर अपने पिता के साथ लंगड़ा मोड़ से अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाये कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडे व हाथ व मुक्कों से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से दोनों जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई की. आसपास के लोगों के जुटने पर हमलावर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. वहीं घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
