सिधवलिया में जदयू का सदस्यता अभियान तेज, सैकड़ों लोग पार्टी से जुड़े

सिधवलिया. प्रखंड क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है. इसी क्रम में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुंवर की अध्यक्षता में सिधवलिया बाजार में सदस्यता अभियान चलाया गया.

By MANISH RAJ | December 27, 2025 7:51 PM

सिधवलिया. प्रखंड क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है. इसी क्रम में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुंवर की अध्यक्षता में सिधवलिया बाजार में सदस्यता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि त्रिलोकी प्रसाद, पंचायत अध्यक्ष जदयू शम्भु पांडेय, पंचायत अध्यक्ष जदयू ब्रजेश सिंह, प्रिंस पाण्डेय, शम्भु सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी. प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुंवर ने बताया कि अब तक सिधवलिया प्रखंड में 1578 लोगों को जदयू की सदस्यता दिलायी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा वर्ग जदयू से जुड़ रहा है. अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है