सिधवलिया चीनी मिल में आज लगेगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

सिधवलिया. स्थानीय बाजार स्थित भारत शुगर मिल्स में सीएसआर योजना के तहत रविवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा.

By MANISH RAJ | December 27, 2025 6:44 PM

सिधवलिया. स्थानीय बाजार स्थित भारत शुगर मिल्स में सीएसआर योजना के तहत रविवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. मिल के महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच एवं उपचार किया जायेगा. शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीना सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ एके सिंह व डॉ अभिषेक कुंवर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शिवेंदु तिवारी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अवनीश कश्यप तथा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सिंह अपनी सेवाएं देंगे. मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ रोगियों को नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी. अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है