लॉटरी का झांसा देकर महिला से फ्रॉड ने 65 हजार उड़ाये

गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने लॉटरी में गाड़ी मिलने का झांसा देकर एक महिला के बैंक खाते से 65 हजार रुपये उड़ा लिये.

By MANISH RAJ | December 27, 2025 6:58 PM

गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने लॉटरी में गाड़ी मिलने का झांसा देकर एक महिला के बैंक खाते से 65 हजार रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले वीरेंद्र कुमार की पत्नी जयंती देवी ने साइबर थाने में आवेदन देकर राशि की बरामदगी की गुहार लगायी है. पीड़िता जयंती देवी ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह घर में काम कर रही थीं. इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाली महिला ने अपना नाम कल्पना कुमारी बताते हुए कहा कि उन्हें लॉटरी में एक गाड़ी मिली है. इसके वेरिफिकेशन के लिए उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा, जिसे बताना जरूरी है. झांसे में आकर जयंती देवी ने ओटीपी साझा कर दिया. ओटीपी मिलते ही साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिये. इसकी जानकारी पीड़िता को उस समय नहीं हो सकी. अगले दिन जब वह बैंक में केवाइसी कराने पहुंचीं, तब बैंक कर्मियों ने बताया कि उनके खाते से रुपये की निकासी हो चुकी है. जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत अपना खाता बंद कराया, लेकिन तब तक खाते से कुल 65 हजार रुपये निकल चुके थे. पीड़िता ने साइबर थाने में आवेदन देकर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उड़ी राशि की बरामदगी की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है