सीवान से प्रतिबंधित मांस बेचने आया युवक गिरफ्तार, लोगों में आक्रोश
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के सहदुल्लेपुर मठिया गांव में प्रतिबंधित मांस बेचने पहुंचे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के सहदुल्लेपुर मठिया गांव में प्रतिबंधित मांस बेचने पहुंचे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. आरोप है कि युवक बाइक पर प्रतिबंधित मांस लेकर गांव में बेचने के लिए आया था. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गये और युवक को पकड़ लिया. इस दौरान लोगों ने उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद युवक को बिजली के पोल में बांध दिया गया. घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने मौके से आठ किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया. गिरफ्तार युवक की पहचान सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीरा छपरा गांव निवासी मो. आजाद के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार मो. आजाद बाइक पर प्रतिबंधित मांस लादकर सहदुल्लेपुर मठिया गांव में बेचने पहुंचा था. इसकी भनक हिंदू संगठन के सदस्यों को लग गईयी. संगठन के सदस्य गांव में पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बाद में उसे बिजली के पोल में बांधकर फिर से पीटा गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
