रविवार को बाइक नहीं अब साइकिल चला रहे युवा
Advertisement
साइकिलिंग से शहर को प्रदूषणमुक्त बनाने की पहल
रविवार को बाइक नहीं अब साइकिल चला रहे युवा सोशल साइट पर चलायी मुहिम, बदल रहा माहौल गोपालगंज : शहर में संडे को बाइक और फोर व्हीलर नहीं चलाने का संकल्प लेकर युवाओं में मुहिम चला कर माहौल को बदलने में जुटे राजीव कुमार सिंह युवाओं के चहेता बन गये हैं. सोशल मीडिया पर पर्यावरण […]
सोशल साइट पर चलायी मुहिम, बदल रहा माहौल
गोपालगंज : शहर में संडे को बाइक और फोर व्हीलर नहीं चलाने का संकल्प लेकर युवाओं में मुहिम चला कर माहौल को बदलने में जुटे राजीव कुमार सिंह युवाओं के चहेता बन गये हैं. सोशल मीडिया पर पर्यावरण के खिलाफ मुहिम चलानेवाले राजीव शहर के एक सफल कारोबारी भी हैं. इनकी मुहिम से तीन दर्जन से अधिक युवा संडे को डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों को छोड़ कर साइकिल से अपने कार्यों को निबटा रहे हैं. शहर में बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए यह मुहिम धीरे-धीरे रंग लाने लगी है. सरेया वार्ड नं चार के रहनेवाले रिटायर्ड शिक्षक बृंदा सिंह के पुत्र राजीव कुमार सिंह एमसीए करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटे रहे.
पटना में एक कॉपोरेट कंपनी में नौकरी करने लगे. 2003 में मां बीमार हुई, तो नौकरी छोड़ कर घर चले आये. इन्होंने जीविका के लिए सिंह एग्रो एजेंसी खड़ी की. उन्होंने अपने ईमानदारी और ढृढ संकल्प के बदौलत एक सफल कारोबारी के रूप में पहचान बनायी. कारोबार के साथ रोजगार सृजित करने के उपरांत सामाजिक गतिविधियों में सहभागी होना परम लक्ष्य बना कर काम करने लगे.
सर्वप्रथम विलुप्त हो रहे फुटबॉल और क्रिकेट को मुकाम देते हुए बड़े टूर्नामेंट के आयोजन में इनका सफल योगदान रहा. इसके साथ ही लायंस क्लब और जूनियर चैंबर इंटरनेशनल द्वारा समाज सेवा का संकल्प, व्यावसायिक संगठन में अपनी सहभागिता या फिर युवाओं को मोटीवेट करने का काम शुरू किया गया. डिस्ट्रिक ब्लड डोनर टीम के सदस्य के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रत्येक जन्मदिन पर ब्लड दान कर लोगों की जान बचाने में आगे रहते हैं.
37 वर्ष की उम्र में 20 यूनिट ब्लड डोनेट करने का इतिहास बना चुके हैं. राजीव का सपना है कि शहर को प्रदूषणमुक्त करने के लिए युवाओं के साथ लोगों में जागरूकता लाकर साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि स्वास्थ्य के साथ सेहत भी बेहतर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement