10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के नाम पर प्रतिमाह 90 लाख रुपये की वसूली

मनमानी. न रजिस्ट्रेशन, न मानक, धड़ल्ले से चल रहे कंप्यूटर संस्थान गोपालगंज : शिक्षा के साथ प्लेसमेंट का झांसा देकर जिले में ठगी का खेल जारी है. कंप्यूटर शिक्षा के नाम पर गांव से लेकर शहर तक संस्थानों की बाढ़- सी आ गयी है. बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर ये कंप्यूटर संस्थान आॅपरेटर से लेकर सॉफ्टवेयर […]

मनमानी. न रजिस्ट्रेशन, न मानक, धड़ल्ले से चल रहे कंप्यूटर संस्थान

गोपालगंज : शिक्षा के साथ प्लेसमेंट का झांसा देकर जिले में ठगी का खेल जारी है. कंप्यूटर शिक्षा के नाम पर गांव से लेकर शहर तक संस्थानों की बाढ़- सी आ गयी है. बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर ये कंप्यूटर संस्थान आॅपरेटर से लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनीयर बनाने तक का दावा तो करते हैं, लेकिन सर्टिफिकेट देने के समय इनके सारे दावे खोखले साबित हो जाते हैं.
कमला राय कॉलेज स्थिति जिला कंप्यूटर सोसाइटी को छोड़ दिया जाये, तो शायद कोई भी संस्थान जिले में मान्यता प्राप्त नहीं है. जिले में लगभग ढाई सौ कंप्यूटर संस्थान चल रहे हैं. प्रति माह 22 हजार से अधिक बच्चे इन संस्थानों में पढ़ने आते हैं जिनसे शुल्क के नाम पर 92 लाख से अधिक की वसूली प्रतिमाह होती है.
हास्यास्पद तो यह है कि ये संस्थान किन नियमों के तहत चल रहे हैं. आज तक किसी भी अधिकारी ने यह जानने का प्रयास नहीं किया जिसे जब और जहां मन किया वहीं एक बड़ा बोर्ड लगा कर सेंटर खोल लिया. अब तो नाम के साथ कौशल शब्द जोड़ कर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का दावा भी ये कर रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
कंप्यूटर संस्थानों का कोई रेकाॅर्ड नहीं है. लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी तथा दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
अशोक कुमार, डीइओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें