गोपालगंज : यह बंजारी चौक का दृश्य है. अंडरपास के नीचे किस तरह ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा वालों की अवैध पार्किंग है. यहां यात्रियों को बैठाने के लिए पार्क किया गया है. यहां संभावित हादसे की इन्हें कोई परवाह नहीं है. परवाह तो एनएचएआइ और प्रशासन को भी नहीं है. दरअसल बंजारी में ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. एक साइड के पुल को लोगों को आने-जाने के लिए खोला गया है. इसकी चौड़ाई सात मीटर है, जबकि दूसरा साइड अभी निर्माणाधीन है. उसे आवागमन के लिए खोला नहीं गया है.
सात मीटर चौड़ा इस पुल के नीचे तीन मीटर में अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया है, जबकि ट्रक से लेकर जीप, लग्जरी वाहन, ट्रैक्टर ट्राॅली तमाम वाहनों का आना-जाना है. इन वाहनों के परिचालन से यहां पार्क हो रही गाड़ियों में कभी भी टक्कर हो सकती है. इतना ही नहीं काफी कम जगह होने के कारण जाम की समस्या बन रही है.
ट्रैफिक पुलिस को नहीं दिखती अवैध पार्किंग : बंजारी चौक पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है, लेकिन इनको यह अवैध पार्किंग नहीं दिखती. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. यहां बंजारी में भीतभेरवा, बंजारी मुहल्ले के लोगों का भी आना-जाना इसी सड़क से है. थोड़ी-सी भी चूक हुई तो यहां हादसा रोक पाना मुश्किल होगा.
सड़क के बीच में बसों की पार्किंग : बंजारी चौक पर दोनों लेन के बीच सड़क पर बसों की पार्किंग कर गोरखपुर के लिए यात्रियों को बैठाया जा रहा. दोनों तरफ तेजी से वाहनों का परिचालन है. यात्री थोड़ा-सा भी चुके तो हादसा तय है.
हादसे को रोकना मुश्किल होगा. दरअसल बसों को पार्क करने के लिए बंजारी में जगह नहीं है. स्टैंड नहीं होने के कारण यात्रियों को हाइवे पर बसों में बैठना पड़ता है. इसके कारण यहां हर पल खतरा बरकरार है.
हटेगी अवैध पार्किंग
अवैध पार्किंग हटाने के लिए आदेश दिया गया है. जल्द ही इसे खाली कराया जायेगा. पुल के नीचे किसी भी स्थिति में पार्किंग बरदाश्त नहीं की जायेगी.
शैलेश कुमार दास, एसडीओ, गोपालगंज