गोपालगंज : वर्ष 2016- 17 का कृषि यांत्रिकीकरण मेला 17-18 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. यह मेला इस सत्र का पांचवां होगा. यंत्र की खरीदारी के लिए कृषि विभाग किसानों को परमिट जारी करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि इस सत्र में यांत्रिकीकरण के लिए 4.76 करोड़ अनुदान राशि का आवंटन प्राप्त है. इसके एवज में अब तक चार मेलाें का आयोजन हो चुका है, जिमसें महज 70 लाख अनुदान राशि के यंत्र बिके हैं. ऐसे में यह मेला कृषि विभाग के लिए लक्ष्य पाने में बड़ी चुनौती होगा. फिलहाल विभाग मेले की तैयारी में लगा हुआ है.
Advertisement
कृषि मेला 17 से, विभाग ने किसानों को दिया परमिट
गोपालगंज : वर्ष 2016- 17 का कृषि यांत्रिकीकरण मेला 17-18 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. यह मेला इस सत्र का पांचवां होगा. यंत्र की खरीदारी के लिए कृषि विभाग किसानों को परमिट जारी करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि इस सत्र में यांत्रिकीकरण के लिए 4.76 करोड़ अनुदान राशि का आवंटन प्राप्त है. […]
कंबाइन खरीदने का सपना अधूरा :
गोपालगंज . नयी अनुदान नीति और किसानों को लोन देने में बैंक की उदासीनता ने न सिर्फ किसानों की उम्मीदें तोड़ दी हैं, बल्कि यांत्रिकीकरण लक्ष्य पर भी ग्रहण लगा गया है. इस सत्र में यांत्रिकीकरण के लिए 4.76 करोड़ अनुदान राशि बिक्री का लक्ष्य रखा गया है. अब तक कृषि विभाग चार मेले का आयोजन कर चुका है, जिसमें महज 70 लाख अनुदान राशि के यंत्र बिके हैं, जो विगत वर्ष की अपेक्षा अत्यंत ही कम है.
हाल ही में आठ, नौ फरवरी को आयोजित कृषि मेले में यंत्र बिक्री को लेकर विभाग ने बड़ी उम्मीद जतायी थी. इस मेला के लिए पहली दफा कंबाइन जैसे यंत्र के लिए 14 आवेदन आये थे, जिसमें छह कंबाइन किसानों को देनी थी. मेले में किसान पहुंचे, लेकिन उन्हें यह यंत्र इसलिये नहीं मिल सका, क्योंकि बैंक ने लोन देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि मार्च में लोन दिया जायेगा. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि कंबाइन जैसे बड़े यंत्र के लिए किसानों को बैंक लोन की जरूरत है. समय से लोन नहीं मिलने से यह यंत्र न बिका. इसके बावजूद बिक्री अच्छी हुई है. मार्च के अंत यांत्रिकीकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement