10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड-पंचायतों को ताकत दे करेंगे गांवों का िवकास

नि›श्चय यात्रा : दो साल सभी घरों में बिजली, चार साल में सबको नल से जल : मुख्यमंत्री गोपालगंज : राज्य सरकार वार्ड और पंचायतों को ताकत देकर गांवों को विकसित करेगी. महात्मा गांधी, लोहिया और जेपी के सपनों के अनुरूप गांव को विकास की गति मिलेगी. थावे प्रखंड के लक्षवार दलित बस्ती में निश्च›य […]

नि›श्चय यात्रा : दो साल सभी घरों में बिजली, चार साल में सबको नल से जल : मुख्यमंत्री

गोपालगंज : राज्य सरकार वार्ड और पंचायतों को ताकत देकर गांवों को विकसित करेगी. महात्मा गांधी, लोहिया और जेपी के सपनों के अनुरूप गांव को विकास की गति मिलेगी. थावे प्रखंड के लक्षवार दलित बस्ती में निश्च›य यात्रा के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति मिल जाये, तो 90% बीमारी से मुक्ति मिल जायेगी. गांव का हाल देखने के लिए निकले हैं. गली, नल का जल, शौचालय, बिजली की व्यवस्था को मैंने देखा है. यहां प्रशासन ने हर दरवाजे पर सोखता बना रखा है. अगले चार साल में एक भी ऐसा घर नहीं बचेगा, जिसमें नल का जल, नाली, बिजली, सड़क पहुंच न जाये. दो साल के भीतर प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री थावे के होमगार्ड मैदान में हेलीकाॅप्टर से उतरने के बाद नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे. वहां उन्होंने थावे और मांझा में 20 करोड़ की लागत से बने प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं पंचायती राज विभाग की नाली योजना का उद्घाटन किया. उसके बाद लक्षवार के दलित बस्ती वार्ड-दो पहुंचे. वहां सीएम ने हर घर नल का जल
वार्ड-पंचायतों को
तथा
दलित बस्ती में हर घर तक सड़क का उद्घाटन कर महिलाओं से मिल कर उनका हाल-चाल लिया. इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जिले के प्रभारी मंत्री शिवचंद्र राम, विधायक रामसेवक सिंह, अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, सुबास सिंह, मो नेमतुल्लाह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, रेयाजुल हक राजू, प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव अंसुली आर्या, मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, सारण के आयुक्त नर्वदेश्वर लाल, आइजी सुनील कुमार, डीआइजी अजीत कुमार राव, डीएम राहुल कुमार, एसपी रविरंजन कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल, कांग्रेस के इफ्तेखार हैदर, डॉ अनूजा सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें