गोपालगंज : बुधवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना आस्था, श्रद्धा और भक्ति के बीच की जायेगी. विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अलावा गांव से शहर तक विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन किया गया है. गांव से लेकर शहर तक लोग मां सरस्वती की आराधना की तैयारी में लगे हैं. सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन ने जिले में हाइ अलर्ट घोषित किया है. बुधवार से विसर्जन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी, वहीं पूजा की प्रत्येक गतिविधि पर प्रशासन की नजर होगी. संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
Advertisement
श्रद्धा के साथ होगी मां सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी आज
गोपालगंज : बुधवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना आस्था, श्रद्धा और भक्ति के बीच की जायेगी. विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अलावा गांव से शहर तक विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन किया गया है. गांव से लेकर शहर तक लोग मां सरस्वती की आराधना की तैयारी में लगे हैं. […]
प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि मूर्ति विसर्जन हर हाल में दो फरवरी को कर दिया जायेगा. जुलूस के दौरान आॅरकेस्ट्रा एवं डीजे तथा अश्लील नृत्य तथा गीत पर पाबंदी होगी. किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में पूर्ण जिम्मेवारी पूजा समिति की होगी.
बन रहा तिहरा योग, पूरा दिन रहेगा शुभ
पंडित चंद्रकिशोर मणि त्रिपाठी ने बताया कि बसंत पंचमी 31 जनवरी की रात 3:26 से शुरू हो जायेगी, जो अगले दिन एक फरवरी की रात 1:51 बजे तक रहेगी. एक फरवरी को केवल राहु काल दोपहर 12 से 1:30 का समय छोड़ कर सभी समय शुभ कार्यों के लिए विशेष लाभकारी रहेगा. बुधवार को उतरा भाद्र नक्षत्र रहेगा. सुबह 7:51 तक शिव योग होगा और उसके बाद सिद्ध योग मिलेगा. यह योग साधना और श्रेष्ठ कार्यों के लिए शुभ रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement