23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से खेत तक 24 घंटे मिलेगी बिजली

गोपालगंज : घर से लेकर खेत तक बिजली से रोशन होगा. नये वर्ष में सभी लोगों को ऐसी उम्मीद है. वैसे वर्ष 2016 ने विद्युतीकरण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है. यूं कहा जाये तो जिले में विद्युत व्यवस्था की एक नयी लकीर खींच गयी है. बीततेे वर्ष पर नजर दौड़ायी जाये, तो […]

गोपालगंज : घर से लेकर खेत तक बिजली से रोशन होगा. नये वर्ष में सभी लोगों को ऐसी उम्मीद है. वैसे वर्ष 2016 ने विद्युतीकरण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है. यूं कहा जाये तो जिले में विद्युत व्यवस्था की एक नयी लकीर खींच गयी है. बीततेे वर्ष पर नजर दौड़ायी जाये, तो अब तक के इतिहास में विद्युत क्षेत्र में सर्वाधिक काम हुआ है.
यह बात दीगर है कि अभी बिजली व्यवस्था लोगों की उम्मीद के अनुरूप नहीं है, लेकिन 60 से 150 फीसदी तक सुधार हुआ. पहले जहां औसतन 6 से 7 घंटे बिजली मिलती थी वहीं वर्ष 2016 में औसतन साढ़े दस घंटे बिजली मिली है. 834 गांवों का विद्युतीकरण किया गया, वहीं 3012 नये ट्रांसफॉर्मर लगाये गये. 63 हजार 969 लोगों को बीपीएल कनेक्शन मिला, वहीं 32 नये फीडर बनाये गये. विभाग ने जब तत्परता दिखायी, तो विद्युत विभाग का खजाना भी लोगों ने भरना शुरू कर दिया. 2015 में राजस्व वसूली जहां 28 करोड़ थी, वहीं 2016 में यह बढ़ कर 60 करोड़ हो गयी.
नये वर्ष के लिए न सिर्फ लोगों ने सपने सजाये हैं, बल्कि विभाग ने भी अपनी तैयारी की है. वर्ष 2017 में न सिर्फ जिले का हर गांव बिजली सुविधा से युक्त होगा, बल्कि खेतों में भी बिजली की सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें