भोरेे : केंद्र सरकार द्वारा लागू नोटबंदी को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भोरे में माले कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने सात सूत्री मांग पत्र भोरे बीडीओ को सौंपा. गुरुवार को भोरे भाकपा माले कमेटी ने नोटबंदी सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रखंड मुख्यालय से विरोध मार्च निकाला.
नेतृत्व माले नेता सुभाष पटेल ने किया. मार्च भोरे चारमुहानी, थाना रोड़, वायरलेश मोड़ से हो कर प्रखंड कार्यालय पहुंचा, जहां एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नोटबंदी से हो रही परेशानी को बताया गया. मौके पर कमलेश प्रसाद, विश्वनाथ गुप्ता, राघव सिंह, विंध्याचल राम, ज्ञानमति देवी, मुन्नी देवी, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे.