कार्यकर्ताओं को संबोधित करते काली पांडेय.
Advertisement
गरीबों के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा : काली
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते काली पांडेय. होमगार्ड के मैदान में हुआ लोजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी के पांच निश्चय के बारे में दी गयी जानकारी थावे : लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव काली पांडेय ने कहा है कि वह गरीबों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहे हैं और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. […]
होमगार्ड के मैदान में हुआ लोजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन
पार्टी के पांच निश्चय के बारे में दी गयी जानकारी
थावे : लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव काली पांडेय ने कहा है कि वह गरीबों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहे हैं और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. इसी उद्देश्य से वे जिले के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर पार्टी द्वारा तय पांच निश्चय को धरातल पर उतारने का काम करेंगे. पांडेय गुरुवार को होमगार्ड के मैदान में संगठन विस्तार सह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान जी के नेतृत्व में यदि अगली सरकार बनी, तो हमारी पार्टी घर-घर में बेटियों के जन्म पर 30 हजार रुपये फिक्स करेगी. इसके लिए अमीरी-गरीबी की सीमा नहीं होगी.
बेटियां बोझ नहीं होगी. प्रत्येक व्यक्ति के हेल्थ कार्ड बनवाये जायेंगे और अच्छे सरकारी अस्पतालों में उनके इलाज की व्यवस्था होगी. युवाओं के लिए हमारी पार्टी रोजगार के अवसर जहां मुहैया करायेगी, वहीं ठेला, खोमचा पर व्यवसाय करनेवालों को एक लाख का लोन दिया जायेगा. जरूरत है आप सबके सहयोग की. मौके पर जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, पुरन कुशवाहा, नर्मदेश्वर तिवारी,विमेलश पांडेय, सोनू पांडेय, रिशिरंजन, अनुप गिरि, जानकीशरण पाठक, बेंचु तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement