गोपालगंज : मुख्यमंत्री का सात निश्चय कार्यक्रम जनता के साथ धोखा है. सात निश्चय के नाम पर पहले एक वर्ष से विकास का कोई काम नहीं किया गया है, बल्कि जनता को गुमराह किया गया. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक मिथिलेश तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जिनती भी सरकारी योजनाएं चल रही हैं
उनमें सत्ताधारी दल के दलालों का कब्जा है. इसे भाजपा मुद्दा बना रही है. विधायक ने कहा कि चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बिहार सरकार के मुखिया विकास की नहीं बल्कि महागंठबंधन बचाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे गोपालगंज जिले की ज्वलंत समस्याओं की सूची बना रही है तथा उसे जिलाधिकारी को सौंपेगी. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर भाजपा सभी प्रखंड मुख्यालयों से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना व प्रदर्शन किया जायेगा. पत्रकार वर्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाण मणि त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष ब्रम्हानंद राय, सुभाष सिंह, मारकंडेय शर्मा, मनीष किशोर नारायण, प्रकाश लाल आदि थे.