मीरगंज : कैश की किल्लत से जूझ रहे लोगों के बीच जहां कारोबार पर गंभीर असर पड़ा है, वहीं दूसरी तरफ रविवार के सुबह मीरगंज शहर में सेल टैक्स विभाग की छापेमारी की अफवाह उड़ गयी. अफवाह के कारण बाजार की दुकानें बंद हो गयीं. बड़े कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा. खास कर ज्वेलरी के कारोबार से जुड़े वैसे लोग बेचैन दिखे जो नोट बंद होने के बाद मनमाने मूल्य पर जेवर बेच कर करोड़पति,
शहर की गल्ला मंडी, सोनार टोली तथा मेन रोड पर सर्वाधिक असर पड़ा. बता दें कि सुबह में किसी ने अफवाह फैला दी कि सेल टेक्स के अधिकारी शहर में छापा मारने आ गये हैं. इसके बाद दुकानें धड़ाधड़ बंद होनी शुरू हो गयीं. शिव शक्ति चौक से लेकर कुशवाहा चौक तक इस अफवाह का असर देखा गया. सोनार टोली के स्वर्ण व्यवसायी शिव प्रसाद ने बताया कि बिक्री कम होने का भी असर पड़ा है.