19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणी में लगेगी आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा आज. घाटों पर तैयारी पूरी गोपालगंज : सोमवार की अहले सुबह से श्रद्धालु नारायणी नदी में आस्था की डुबकी लगायेंगे. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान-ध्यान को लेकर न सिर्फ नारायणी के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, बल्कि परंपराओं का निर्वाह करते हुए श्रद्धालु विभिन्न जलाशय और नदी-सरोवरों में स्नान कर दान […]

कार्तिक पूर्णिमा आज. घाटों पर तैयारी पूरी

गोपालगंज : सोमवार की अहले सुबह से श्रद्धालु नारायणी नदी में आस्था की डुबकी लगायेंगे. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान-ध्यान को लेकर न सिर्फ नारायणी के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, बल्कि परंपराओं का निर्वाह करते हुए श्रद्धालु विभिन्न जलाशय और नदी-सरोवरों में स्नान कर दान उपादान करेंगे. इसको लेकर आस्था के विभिन्न तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. नदी किनारे उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है.
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. नारायणी के विभिन्न तट यथा डुमरिया, प्यारेपुर, मंसुरिया, सलेमपुर, रूपनछाप, बलीवन सागर सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इन स्थानों पर स्नान-ध्यान के साथ मेला भी लगता है. इसके अलावा दाहा नदी के इटवां पुल, बदरजीमी, सासामुसा सहित कई जगहों पर भीड़ होती है. कार्तिक स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है.
लकड़ी फर्नीचर के लिए प्रसिद्ध रहा है डुमरिया : नारायणी के तट पर स्थित डुमरिया में आस्था की डुबकी लगाने और मेले का इतिहास अति प्राचीन है. जानकार बताते हैं कि आस्था की स्थली होने के साथ-साथ यह मेला लकड़ी फर्नीचर के लिए प्रसिद्ध रहा है. मेले के दो दिन पहले से यहां फर्नीचर की दुकानें सज जाती हैं और कार्तिक पूर्णिमा के एक सप्ताह बाद तक आकर्षक फर्नीचरों की बिक्री होती रहती है.
इस बार भी मेले में सीवान, छपरा, मोतिहारी, बेतिया एवं स्थानीय कई दुकानदार पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें