कुचायकोट : नेशनल हाइवे -28 पर ट्रकों का पहिया थम गया और देखते-ही-देखते हाइवे पर महाजाम लग गया. यूपी में भी 25 किमी लंबा जाम हो गया.
जाम ऐसा लगा कि घंटों एंबुलेंस को भी फंसना पड़ा.उधर श्रीलंका और भूटान के सैकड़ों की संख्या में पर्यटक इस महाजाम के शिकार हो गये. भूख और प्यास से उन्हें तड़पना पड़ा. आधा दर्जन बसें कुशीनगर से बोध गया के लिए जा रही थी. यूपी के बॉर्डर बहादुर के समीप पर्यटकों की बसें जाम में फंस गयीं.
गोपालगंज से गोरखपुर आने-जाने वाले सभी वाहनों को जाम का शिकार होना पड़ा. सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को तमकुही राज से गोपालगंज आने के लिए बलथरी तक बाइक का सहारा लेना पड़ा. बता दें कि यूपी की बॉर्डर पर स्थित इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर पर बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की इंट्री का काम स्लो होने से रविवार की सुबह पांच बजे से जाम लगना शुरू हुआ, जो समाचार लिखे जाने तक जारी था. जाम में 15 हजार से अधिक ट्रक, जो गुजरात के गांधी नगर से पर