खजूरबानी से बरामद की गयी बोतल का लेबल निकली फर्जी
Advertisement
होमियोपैथ दवा की बोतल में मंगाया जाता था केमिकल
खजूरबानी से बरामद की गयी बोतल का लेबल निकली फर्जी कोलकाता के जिस स्थल पर कंपनी बतायी गयी वह नहीं मिली गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में फिर एक चौंकाने वाली बात सामने आयी है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद यहां शराब बनाने का केमिकल आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इसके लिए […]
कोलकाता के जिस स्थल पर कंपनी बतायी गयी वह नहीं मिली
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में फिर एक चौंकाने वाली बात सामने आयी है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद यहां शराब बनाने का केमिकल आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इसके लिए आसान उपाय कारोबारियों ने ढूंढ़ निकाला था. जानकारों का मानना है कि होमियोपैथ की बोतल में केमिकल को आसानी से मंगाया जाता था. आम तौर पर जांच में होमियोपैथ की दवा होने से कोई शक नहीं कर पाता. बता दें कि 16 अगस्त की रात में जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची,
तो खजूरबानी से थूजा-30 होमियोपैथ की दवा की खाली बोतल बरामद की गयी, जबकि 20 अगस्त को पुन: उत्पाद विभाग की टीम ने लाल बाबू पासी के घर के पास से जसटिसिया-30 की बोतल बरामद की. होमियोपैथ की इन दवाओं पर पश्चिम बंगाल के फर्जी पते का लेवल लगा हुआ था. इसकी जांच के लिए उत्पाद विभाग की टीम कोलकाता पहुंची, तो पूरा मामला ही फर्जी निकला.
जानकारों ने बताया कि नशा करने के लिए बनायी जानेवाली शराब में मिथाइल अल्कोहल जैसे पदार्थ का उपयोग किया जाता था. इसे आसानी से खजूरबानी तक पहुंचाने के लिए होमियोपैथ की दवा और बोतल का उपयोग किया जाता था, ताकि पुलिस से लेकर उत्पाद विभाग की आंखों में धूल झोंकी जा सके. उत्पाद विभाग एवं ड्रग विभाग की टीम जिले की कई दवा दुकानों पर छापेमारी कर जांच कर चुकी है. जांच में इन दवाओं का कोई ताल्लुक गोपालगंज की दुकानों से नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement