गोपालगंज : गोपालगंज में हुई 22 लोगों की मौत के मामले में बुधवार को बिसरा की रिपोर्ट आ गयी. पोस्टमार्टम के बाद सात लोगों का बिसरा जांच के लिए एफएसएल मुजफ्फरपुर भेजा गया था, जहां से बुधवार को रिपोर्ट आ गयी. इसमें किसी के भी शराब से मरने की पुष्टि नहीं हुई है. जांच टीम अब इस रिपोर्ट को न्यायालय में सौंपने की तैयारी में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किसी के शरीर में अल्कोहल नहीं मिला था. गत 15 अगस्त को खजूरबानी में शराब पीने के बाद एक-एक कर
Advertisement
बिसरा की रिपोर्ट आयी शराब से नहीं हुई मौत!
गोपालगंज : गोपालगंज में हुई 22 लोगों की मौत के मामले में बुधवार को बिसरा की रिपोर्ट आ गयी. पोस्टमार्टम के बाद सात लोगों का बिसरा जांच के लिए एफएसएल मुजफ्फरपुर भेजा गया था, जहां से बुधवार को रिपोर्ट आ गयी. इसमें किसी के भी शराब से मरने की पुष्टि नहीं हुई है. जांच टीम […]
बिसरा की रिपोर्ट आयी…
22 लोगों की मौत हो गयी थी. डीएम राहुल कुमार के आदेश पर सदर अस्पताल में सात मृतकों का पोस्टमार्टम हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि नहीं होने पर सातों शवों का बिसरा फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. लेकिन, बिसरा की रिपोर्ट में भी अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई. अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जांच टीम के सदस्य इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस मामले की जांच बेहद गोपनीय तरीके से चल रही है. मीडिया और विभागीय कर्मियों को भी जांचस्थल से दूर रखा जा रहा है.
छह घंटे बाद अल्कोहल मिलना मुश्किल
चिकित्सकों की मानें, तो शराब पीने के छह घंटे बाद अल्कोहल शरीर में नहीं मिलता है. पोस्टमार्टम में भी अल्कोहल मिल पाना कठिन हो जाता है. अल्कोहल में यदि जहर या किसी अन्य तरह का केमिकल न हो, तो वह छह घंटे में पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाता है.
रिपोर्ट देख कर बताऊंगा : डीएम
डीएम राहुल कुमार ने कहा िक बिसरा की रिपोर्ट आ गयी है, तो मैं उसे दिखने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा. अभी मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement