10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में घुसा पानी, ऊंचे स्थलों पर ली शरण

त्रासदी. गांवों में हर घंटे चार इंच बढ़ रहा गंडक नदी का पानी, हर तरफ मचा है त्राहिमाम गंडक नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़ का पानी नये इलाकों में तेजी से फैल रहा है. बरौली और बैकुंठपुर के एक दर्जन गांवों में पानी फैल गया है. कुचायकोट तथा सदर प्रखंडों […]

त्रासदी. गांवों में हर घंटे चार इंच बढ़ रहा गंडक नदी का पानी, हर तरफ मचा है त्राहिमाम

गंडक नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़ का पानी नये इलाकों में तेजी से फैल रहा है. बरौली और बैकुंठपुर के एक दर्जन गांवों में पानी फैल गया है. कुचायकोट तथा सदर प्रखंडों के दो दर्जन गांव बाढ़ में घिर गये हैं. लोग छत और ऊंचे स्थलों पर शरण लिये हुए हैं. आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. सड़कों पर तीन फुट पानी बह रहा है.
पंचायतों को महज एक नाव प्रशासन ने उपलब्ध कराया
गोपालगंज : गंडक नदी का पानी गांव में हर घंटे चार इंच बढ़ रहा है. रविवार की सुबह से लोगों के घरों में पानी बहने लगा है. बाढ़ से घिरे लोगों ने छत और ऊंचे स्थलों पर शरण ले रखी है. ग्रामीणों का मानना है कि कल तक पानी का बढ़ना जारी रहा, तो गांव छोड़ कर भागने की मजबूरी होगी. लोगों को उम्मीद थी कि पानी घटेगा, लेकिन यहां उलटा हो रहा है. चापाकल से भी पीने लायक पानी नहीं निकल रहा है.
पंचायतों में महज एक चापाकल है जिससे स्थिति गंभीर है. बाढ़पीड़ित गांव से निकल भी नहीं पा रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे भूख और प्यास से बिलबिला रहे हैं. प्रशासन के प्रति आक्रोश है. सरकार की गाइड लाइन के अनुसार तटबंध और नदी के बीच के गांवों में नदी के पानी से गांव तबाह होता है, तो इसे बाढ़ नहीं माना जा सकता. तटबंध के बाहर अगर बाढ़ से प्रभावित होता है तो यहां राहत सामग्री आदि का वितरण शुरू हो जायेगा.
कालामटिहिनिया को मिली एक नाव : कुचायकोट प्रखंड की कालामटिहिनिया पंचायत के नवगांवा, टाड़पर, नवकाटोला, रूपछाप, कुरूमटोला, धानुक टोला, यादव टोला, ठाकुर टोला, मौजे आदि गांव बुरी तरह से प्रभावित हैं.
मुखियापति असगर अली ने बताया कि काफी प्रयास के बाद अंचल प्रशासन की तरफ से एक नाव मिली है. पंचायत में 8-10 हजार लोग पानी में घिरे हुए हैं. चूल्हा-चौका से लेकर जलावन तक पानी में डूबा है. लोग छत और ऊंचे स्थान पर सामूहिक रूप से खाना बना कर किसी तरह काम चला रहे हैं. खेममटिहिनिया, विशंभरपुर, रमना फील्ड, भैंसही, धूप सागर, सलेहपुर, फुलवरिया, भगवानपुर गांवों में भी यही स्थिति बनी हुई है. दुर्गा सिंह ने कहा कि नाव के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दाने-दाने को तड़पने लगे बाढ़पीड़ित : सदर प्रखंड के बाढ़पीड़ित दाने-दाने को मुहताज होने लगे हैं. पिछले 48 घंटे से कटघरवा, खापमकसुदपुर, जगीरीटोला, बरइपटी, निरंजना, भसही, रामपुर टेंगराही, रजवाही समेत दर्जन भर गांव डूबे हुए हैं. लोगों के घरों में घुटने से लेकर कमर तक पानी पहुंच गया है. यहां के रहनेवाले लोगों का आनाज, चूल्हा, जलावन सब कुछ पानी में बह गया है. गांव में नाव उपलब्ध नहीं होने से सबसे अधिक परेशानी है. लोग बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं.
विधायक ने सुना पीड़ितों का दर्द : गोपालगंज. गंडक नदी की त्रासदी झेल रही कटघरवा पंचायत में एनडीआरएफ की वोट से विधायक सुबास सिंह तथा सदर एसडीओ मृत्युंजय कुमार पहुंचे. पीड़ितों ने कहा कि पिछले तीन दिनों से गांव में पानी भरा हुआ है. नाव जर्जर है. प्रशासन की तरफ से नाव उपलब्ध नहीं करायी गयी है. घर में अनाज नहीं है. पीड़ितों के दर्द को देख विधायक भी भावुक हो उठे. उन्होंने डीएम राहुल कुमार से बात कर पॉलीथिन और राहत में चूड़ा-गुर बंटवाने का अनुरोध किया. अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने भी पीड़ितों की स्थिति की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें