8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट ने ली आर्मी जवान की जान

उग्र ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क को जाम कर किया हंगामा कुछ दिनों पूर्व ही छुट्टी पर घर आया था फौजी कटेया (गोपालगंज) : बिजली कंपनी की लापरवाही ने एक आर्मी जवान की जान ले ली. 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने के कारण मौके पर ही फौजी की मौत […]

उग्र ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क को जाम कर किया हंगामा

कुछ दिनों पूर्व ही छुट्टी पर घर आया था फौजी
कटेया (गोपालगंज) : बिजली कंपनी की लापरवाही ने एक आर्मी जवान की जान ले ली. 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने के कारण मौके पर ही फौजी की मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों का अाक्रोश फूट गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर डीएम को मौके पर बंलाने की मांग पर अड़ गये.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धनौती गांव निवासी चंद्रमा तुरहा का 24 वर्षीय पुत्र नित्यानंद प्रसाद आर्मी से छुट्टी लेकर कुछ दिनों पूर्व ही अपने गांव आया था. शनिवार की सुबह 6:45 वो कटेया बाजार से ठेला पर करकट लेकर अपने घर वापस जा रहा था कि रास्ते में 11 हजार वोल्ट का तार काफी नीचे था,
जिसकी चपेट में फौजी आ गया. उसे कटेया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि नित्यानंद ने प्रसाद अभी एक वर्ष पूर्व ही आर्मी ज्वाइन की थी, जिसकी पोस्टिंग जम्मू में थी.
जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, तो लोग सड़क पर उतर आये और धनौती-कटेया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोग घटनास्थल पर बिजली कंपनी के जेइ को बुलाने की मांग पर अड़े थे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जम कर नारेबाजी भी की. सड़क जाम होने के कारण कटेया नगर पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया.
काफी देर बाद मौके पर पहुंचे कटेया के थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने समझा-बुझा कर लोगों को शांत किया और व्यवस्था को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें