Advertisement
बेकार गयी रविवार की छुट्टी
गोपालगंज : बिजली ने नाक में दम कर दिया है. न दिन में बिजली मिल रही और न रात को. महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी दरवाजे पर पंखे झलते नजर आ रहे हैं. आक्रोश पनप रहा है, लेकिन बिजली अफसरों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. रविवार को दिन में पांच घंटे की कटौती […]
गोपालगंज : बिजली ने नाक में दम कर दिया है. न दिन में बिजली मिल रही और न रात को. महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी दरवाजे पर पंखे झलते नजर आ रहे हैं. आक्रोश पनप रहा है, लेकिन बिजली अफसरों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. रविवार को दिन में पांच घंटे की कटौती से लोग बिलबिला उठे. शहर के बंजारी में फ्यूज उड़ने के कारण रात भर बिजली रही गुल, जिससे लोग रात भर नहीं सो सके. ऊमस भरी गरमी में बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश पनप रहा है.
छुट्टी का मजा किरकिरा : बच्चे गरमी की छुट्टियों का इंज्वाय नहीं कर पा रहे हैं. बदन झुलसानेवाली गरमी में बच्चे बाहर कम निकल रहे हैं. ऐसे में इंडोर गेम खेल कर समय व्यतीत कर रहे हैं.
बिजली संकट इंडोर गेम पर भी भारी पड़ गया है. स्थानीय फाॅल्ट तो कभी गोपालगंज से कटौती हो रही है. सुबह सात बजे बिजली गुल हुई, तो 7:30 बजे मिली, जिससे घंरों में पानी की समस्या लोगों ने झेली. दोपहर को हद हो गयी. सीधे तीन घंटे की कटौती से लोग घरों से बाहर आ गये. घरों की छांव में महिलाएं पंखा झलती रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement