दुस्साहस. टेस्ट करने के लिए स्कूल की दीवार पर फेंका बम, हेडमास्टर के बयान पर मुकदमा दर्ज
Advertisement
बम के धमाके से दहला स्कूल, दहशत
दुस्साहस. टेस्ट करने के लिए स्कूल की दीवार पर फेंका बम, हेडमास्टर के बयान पर मुकदमा दर्ज गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलुवा टोला में टेस्टिंग के लिए युवक ने बम का धमाका किया. बम के धमाके से दहले छात्र स्कूल छोड़ कर जान बचा कर भाग निकले. इस भगदड़ में […]
गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलुवा टोला में टेस्टिंग के लिए युवक ने बम का धमाका किया. बम के धमाके से दहले छात्र स्कूल छोड़ कर जान बचा कर भाग निकले. इस भगदड़ में सातवीं की छात्रा पूजा गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं बम के छींटे से एक अन्य छात्रा घायल हो गयी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इस मामले में हेडमास्टर बाबूनंद राय के बयान पर जादोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ के दौरान पकड़े गये युवक ने बताया कि उसने बम को टेस्ट करने के लिए स्कूल की दीवार पर फेंक दिया, जिससे जोरदार धमाका हुआ.
उसने बताया, जंगली सूअरों को भगाने के लिए बम लेकर जा रहा था. पुलिस उसके बयान को दर्ज कर सत्यता की जांच करने में जुटी है. बम धमाके के दौरान उसके साथ और भी युवक थे, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस के अधिकारी युवक से बहुत कुछ जानकारी हासिल नहीं कर सके हैं. वैसे इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. भयभीत छात्र और स्कूल की ओर जाना भी नहीं चाहते.
बम के धमाके से पहले तो लगा कि स्कूल पर किसी ने हमला कर दिया है. बच्चे चिल्लाते हुए भागने लगे. शिक्षक और रसोइये ने स्कूल के कमरे में घुस कर दरवाजा बंद कर लिया. पूरी तरह से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. कौन कहां जा रहा था यह किसी को नहीं दिख रहा था. सबको अपनी जान की परवाह थी. सभी लोग दुबक गये. स्कूल के हेडमास्टर बाबूनंद राय की आंखों में अब भी खौफ है.
जंगली सूअर का करता था शिकार!
बम के धमाके से जंगली सूअर का शिकार करने का मामला पुलिस के सामने आया है. जादोपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव की मानें, तो बम धमाके में पकड़ा गया युवक बहारन सहनी का पुत्र राजू सहनी पहले से ही जंगली सूअर का शिकार करने का काम करता था. जंगली सूअर का शिकार करना इसका पेशा बना हुआ था.
जंगली सूअर भी दुर्लभ प्रजाति में आता है, जिसका शिकार प्रतिबंधित है. सवाल यह भी है कि जब जंगली सूअर का इस इलाके में शिकार होता था, तो पुलिस और वन विभाग के अधिकारी ने इसे रोकने के लिए अब तक पहल क्यों नहीं की?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement