गोपालगंज : एनएच – 28 के निर्माण के दौरान क्राॅसिंग नहीं बनाये जाने से हनुमानगढ़ी से मठिया, सहदुलेपुर, नवादा रजोखर तथा दियारा के लोगों का आना – जाना प्रभावित हो रहा है. हम के प्रदेश महासचिव पंकज सिंह राणा ने एनएचआइ के परियोजना निदेशक को ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भेजते हुए मांग की है कि तत्काल इसकी जांच करा ली जाये. अभी एनएच-28 उत्तर किनारे मकानों से सटा कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है,
जिसमें नाला भी बन रहा है. इस निर्माण से मकान में रहनेवाले लोगों का मकान से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है एवं बच्चों की दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है. दक्षिण तरफ 15 मीटर चौड़ी जमीन छोड़ दी गयी है. क्राॅसिंग और सड़क के निर्माण में तत्काल हस्तक्षेप नहीं हुआ, तो लोग हाइवे को जाम कर आंदोलन खड़ा कर सकते हैं.